Dokhebaaz Dost Shayari : जब कोई ख़ास दोस्त धोखा देता है तो क्या करे?

 जब कोई ख़ास दोस्त धोखा देता है ... Dhokebaaz Dost Shayari : दोस्ती का रिश्ता हर रिश्तों से बड़ा माना जाता है। जब सारी दुनिया साथ छोड़ देती है। तब भी दोस्त साथ खड़े होते है। दोस्तो से ही ज़िन्दगी में रौनक होती है। परन्तु आज के समय में दोस्त भी वक्त के साथ बदलने लगे है। और मतलब की दोस्ती रखने लगे है। अक्सर वही दोस्त धोखा देते है। जिन पर हमें खुद से ज्यादा भरोसा होता है। हम उन्हें अपने दिल में इस कदर बसा लेते है। कि यह यकीन कर पाना मुश्किल होता है। कि वो कभी धोखा भी दे सकते है।

प्रिय पाठकों आज की पोस्ट में आपके लिए लेकर आए है धोखेबाज दोस्त शायरी पर बेहतरीन कविता जिसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। दोस्तों इस पोस्ट में Dosti mein dhoka shayariDhokebaaz dost shayari photo और जब कोई ख़ास दोस्त धोखा देता है तो क्या करना चाहिए के बारे में बता रहे है।


दोस्ती एक ऐसा रिश्ता होता है जिसमे कोई भी मतलब शामिल नहीं होता । हम अपने best friend से अपनी हर बात बिना झिझके share करते है उन्हें सुख-दुःख में अपना साथी मानते है.

एक अच्छी friendship पता है कैसी होती है? जाहँ कोई judment ना हो.बस एक दूसरे के साथ हँसी मज़ाक, रूठना मनाना चलता रहता है यही कारण है के दुनिया में दोस्ती से बड़ कर कोई रिश्ता नहीं होता शायद खून का भी नहीं ।

पर वही जब आपका कोई अपना ख़ास दोस्त धोखा देता है तो दिल टूटता नहीं बिखर सा जाता है आजकल प्यार में धोखा ख़ाना तो बहुत ही आम सी बात हो गई है और प्यार में धोखा खाने के बाद ज़्यादा तर लोग बाद में संभल भी जाते है और कई कई तो move on भी कर लेते है, मगर दोस्ती में धोखा खाने के बाद इंसानियत से ही भरोसा उठ जाता है फिर दुबारा किसी पर भी भरोसा करने का दिल ही नहीं करता चाहे सामने वाला फिर कितना भी अच्छा - कितना भी सच्चा क्यों ना हो ।


क्योंकि इस दुनिया में शायद दोस्ती है एक ऐसा रिश्ता है जो हर रिश्ते से मजूब्त भी होता है और अटूट भी जिसे हम ख़ुद चुनते है वो दोस्त ही होते है जो हमारे चेहरे पर बड़ी ही आसानी से मुस्कान भी ला सकते है और हमरे हर गम को पाल भर में बाँट भी लेते है 

लेकिन जब वहीं अपना ख़ास दोस्त धोखा देता है तो ज़िंदगी भर दुबारा किसी पर trust ही नहीं होता इसलिए सुन मेरे यार मेरा यक़ीन तोड़ा है तूने लेकिन फिर भी तू  मेरा दिस्त है में तेरा कभी बुरा नहीं चाहूँगा पर मेरी एक छोटी सी request है तुझसे जैसे तुने मेरा दिल तोड़ा है मेरे यक़ीन का गाला घोंटा है वैसे दुबारा कभी किसी और के साथ मत करना साथ ही में भी ऊपर वाले से यही दुआ करूँगा के तेरे साथ भी कभी ऐसा ना हो के कोई भी शक्स तेरा दिल इस तरह दुखाये जैसे तुने मेरा दुखाया है ।


शायद दुनिया की सबसे ख़राब feeling होती है ये जब कोई अपना ख़ास दोस्त धोखा देता है और में नहीं चाहता के तू इस feeling को कभी face करे ।

फ्रेंड्स हमारी पोस्ट dhokebaaz dost shayari पढ़ने के लिए आप सभी का हार्दिक धन्यवाद। दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी। आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं। और इन शायरियों और कविताओं को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर और पिंटरेस्ट पर शेयर कीजिए। और अगर आप इस hindi poetry को audio form में भी सुनना चाहते है तो आप हमारे youtube चैनल ehsaas unspokenwords पर भी सुन सकते है जिसका लिंक आपको नीचे दिया गया है 

धन्यवाद




एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने