best poetry on periods in hindi by ehsaas unspokenwords

best poetry on periods in hindi by ehsaas unspokenwords

HINDI POETRY 21वीं सदी में भी रतों की स्थिति जस की तस बनी हुई है Periods और माहवारी को लेकर आज की वही ढकोसला हमारे घरों में चलता है मेडिकल शॉप पर जाकर अगर हमें विस्पर या स्टेफ्री का पैकेट मांगना है तो आसपास देखना पड़ता है कि कहीं कोई सुन ना ले कि हम दवाई की दुकान से क्या लेने आए हैं फिर दुकानदार भी हमें सिर्फ ऊपर ऊपर से पैकेट दिखा देता है, और पूछ लेता है कि यही चाहिए क्या? और चुपचाप से काले पैकेट में पैक कर के पकड़ा देता है कि किसी और के ऊपर इस की नजर ना पड़ जाए जैसे औरतें कोई बहुत बड़ी चोरी करने जा रही हो  हमार समाज का यह कैसा नियम है यह रचना ईश्वर ने करी है इसके बिना क्या मर्द बाप बन पाएंगे? घर में भी लड़की के पीरियड्स शुरू होते ही उसको शिक्षा दी जाती है कि इसके बारे में किसी से बात नहीं करनी इन दिनों में तुम्हें मंदिर में नहीं जाना घर की किसी ज्योत बत्ती को हाथ नहीं लगाना तुम घर के किसी हवन में नहीं बैठ सकती तुम्हें किचन के अचार चटनी को हाथ नहीं लगाना, पुरानी मान्यताओं को देखें तो उसमें तो उन 5 दिनों में औरतों के कपड़े और बर्तन सब अलग कर दिए जाते थे और घर के पिछवाड़े में कहीं जगह दे दी जाती थी जैसे वह कोई अछूत हो यह परिस्थिति तो चलो हम कह सकते हैं आज के इस समाज में फिर भी बदली है. पर गांव में स्थिति अभी भी जस की तस बनी हुई है इसी को बयां करती एक कविता मैंने अपने शब्दों में लिखी है शायद लोगों को झकझोर जाए...

poetry in hindi 

हम लड़कों के लिए जितना आसान होता है ये कहना

(hum ladko ke liye jitna asan hota hai ye kehna)


उतना ही मुश्किल होता है एक लड़की ये लिए ये सब सहन करना 

(utna hi mushkil hota hai ek ladki ke liye ye sab sehan karna)


कभी लड़ना, कभी ग़ुस्सा हो जाना 

(kabhi ladna, kabhi gussa ho jana)


कभी बेवज़ा irritare हो जाना

(kabhi bewaja irritate ho jana)

hindi poetry on periods


कुछ ऐसा ही होता है 

(kuch aisa ho hota hai)


जब एक लड़की Periods से हो कर गुजर रही होती है 

(jab ek ladki periods se ho kar gujar rahi hoti hai)

hindi poetry on periods


हो सकता है के उसके इस time पर होने वाले moodswings पर तुम्हें बहुत ग़ुस्सा आय(

(ho sakta hai ki uske is time par hone wale moodswings par tumhe bahut gussa aye)


बहुत irritation हो जब वो तुम पर यूँ ही बेवज़ा चीखें-चिलाये

(bahut irritaion ho jab vo tum par yun hi be-waja chikhe chilaye)


तुम्हें परेशान करे 

(tumhe pareshaan kare)


पर एक दोस्त एक हमसफ़र होने के नाते

(par ek dost, ek humsafar hone ke naate)


तुम्हारा फ़र्ज़ बनता है की 

(tumhara farz banta hai ki)


तुमउनके इस टाइम पर उनके साथ argue करने की जगह

(tum unke is time par unke sath argue karne ki jagha)


उन्हें समझों, उन्हें सम्भालो, और उनका सहारा बनो

(unhe samjho, unhe sambhalo or unka sahara bano)


क्योंकि इससे कहीं ज़्यादा शायद वो दर्द सहन कर रही होती है 

(kyuki isse kahi jayada shayad vo dard sehan kar rahi hoti hai)


और हम लड़के ये दर्द, ये तकलीफ़ ना तो कभी सहन कर सकते है 

(or hum ladke ye dard, ye taklif na to kabhi sehan kar sakte hai)


और ना ही कभी हम लड़के इस दर्द को समझ सकते है 

(or na hi kabhi hum ladke is dard ko samjh sakte hai)


पर हम इतना तो कर ही सकते है के हम 

(par hum itna to kar hi sakte hai ki hum)


उनका इस time पर उनका अच्छे से ख़्याल रख सकते है उन्हें सम्भाल सकते है 

(unke is time par unaka acche se khyal rakh sakte hai unhe sambhal sakte hai)


और उन्हें हिम्मत दे सके ताकि वो इस दर्द इस तकलीफ़ से लड़ सके

(or unhe himmat de sake taki vo is dard se is taklif se lad sake)

 

और उन पर ग़ुस्सा करने की जगह उन पर चिचखने और चिलाने की जगह 

(or un par gussa karne ki jagha ,un par cheekhne or chilane ki jagaha)


शान्त रह कर उन्हें भी शान्त कर सकते है 

(shant reh kar unhe bhi shaant kar sakte hai)


देखो दोस्त इस time पर तुम अपने partner की जितनी care और respect करोगे उतनी ही respect

(dekho dost is time par tum apne partner ki jitni respect, jitni care karoge utni hi respect)


तुम्हारा पार्टनर भी तुम्हारी करेगा

(tumhara partner bhi tumari karega)


जिससे तुम्हारा ही रिश्ता और भी ज़्यादा मज़बूत और strong होगा 

(jisse tumhara hi rishta or bhi jayda khoobsurat or strong hoga)


इस चरण पर, मुझे आशा है कि यह लेख आपके लिए सार्थक और सहायक रहा होगा। महीने के इस समय में, हमें अपने शरीर की सुनी दर्पण में देखने का समय आता है, और इसे स्वीकार करना हमारी आत्मा की सजीवता का हिस्सा है।

यह माहवारी का समय न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी। हमें यह याद रखना चाहिए कि हमारे शरीर का ध्यान रखना हमारे समृद्धि के पथ में एक कदम है।

इस सफल यात्रा के इस मोड़ पर, आपका स्वास्थ्य हमेशा मामूला रहे और आप खुद को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहें। चाहे यह एक नए शुरुआत का आरंभ हो, या आपके जीवन में एक नया दौर आ रहा हो, महीने के यह कुछ दिन एक नई शक्ति का संचार कर सकते हैं।

आपके स्वास्थ्य की रक्षा करते हुए, आगे बढ़ें और अपने जीवन को पूरी तरह से जीने का आनंद लें। जब तक, सुरक्षित रहें, मुस्कुराएं, और आगे बढ़ें।

Dosto agar aapko meri ye hindi poetry Periods pasand ayyi or aapp isse audio form me bhi sunna chahte hai to aap mere youtube channel Ehsaas Unspokenwords par usse sun sakte hai or mere channel ko aisi hi or bhi videos ke liye subscribe kar sakte hai.

dhanyewaad

video link :- https://youtu.be/bDaSUDi8xHU








एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने