whatsapp status hindi : motivational whatsapp status

WhatsApp Status In Hindi 2023: कहां सोशल मीडिया वार्तालाप का माध्यम हुआ करता था और आज वही सोशल मीडिया दैनिक जीवन का एक बड़ा हिस्सा बन गया है। खुशी हो या गम इंसान आज कल उसे पल भर में ही सोशल मीडिया के सहारे सब अपने सगे संबंधियों में बांटने की कोशिश करते हैं। अपने मन में उतरे भावों विचारों को अक्सर हम “Motivational Whatsapp Status in Hindi” के सहारे दुनिया तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं।

*




ऐसे में मन के उन विचारों को अभिव्यक्त करने के लिए सही तरह के शब्द अगर व्हाट्सएप स्टेटस में मिल जाए तो बात बन जाती है। इसी तर्ज पर इस लेख “Whatsapp Status in Hindi” में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन स्टेटस के आइडिया आपके सामने रख रहें है। निश्चित ही ये आपके रोजमर्रा के जीवन से उत्पन्न विचारों को अभिव्यक्त करने में आपकी मदद करेंगे। आशा है आपको ये स्टेटस के आइडिया पसंद आयेंगे। इन्हें अपने सोशल मीडिया के स्टेटस और स्टोरी पर लगाए। अवश्य इन्हें अपने दोस्तों के साथ भी साझा करे।

20 Best WhatsApp Status In Hindi 2023 with gif. | नई व्हाट्सप्प स्टेटस

New Whatsapp Status in Hindi

1. मुझे गम नहीं कि कोई मुझे समझ न सके,
में फुर्सत की चीज़ हूँ और ज़माना जल्दबाज़ी में है...

2. कभी कभी ऐसा लगता है कि कितना अच्छा होता ना,
अगर हम कुछ लोगो से कभी मिले ही न होते...

3. ज़िन्दगी में हर किसी मौक़े का फ़ायदा उठाओ,
मगर किसी के विश्वास का नहीं...


4. किसी को नफ़रत है मुझसे, कोई प्यार कर बैठा है...
किसी को यकीन नहीं है मेरा, कोई मेरे इंतज़ार में बैठा है...

5. बस जरा सा ही फर्क था उसकी और मेरी मोहोब्बत में,
मुझे सिर्फ उस से थी और उसे मुझसे भी थी...


6. कुछ लोग समझते है की हमें उनकी चालाकियां नज़र नहीं आती,
और हम ख़ामोशी से उन्हें अपनी नज़रों से गिरते हुवे देखते है..

7. में उस रस्ते पर भी अकेला चला हूँ,
जहां मुझे किसी की सख्त जरुरत थी...

8. जो हज़ारो दुखो: के बाद भी मुस्कुरा दे,
हाँ में वो ही बेशर्म इंसान हूँ...


9. सो दिल अगर हमारे होते,
ख़ुदा क़सम सब के सब तुम्हारे होते...

10. बस अब कुछ ऐसा मेरा नसीब हो,
मैं झाँ भी देखुं तू मेरे क़रीब हो ..

11. गुजर रही है ज़िंदगी बड़े ही नाज़ुक दोर से 
मिलती नहीं तसली मुझे तेरे सिवा किसी और से...

12. शाम की लाली,
      रात का काजल,
      सुबह की तस्वीर हो तुम,
       चलता फिरता ताज महल या,
       सांसे लेता कश्मीर हो तुम..

romantic shayari

13. हमारे जिँदगी की कहानी कूछ ऐसी है जिसमे
 Hero भी हम और villain भी हम..!!

14. सौ खामियाँ मुझमे सही मगर, इक खूबी भी है,
अपनों को आज तक पराया नहीं किया..

15. वैसे तो बहुत से लोग पत्थर मरते हैं...!!
मगर जो दिल पर लगता हैं वो अपनों की देन होती हैं...!!

16. वक़्त दोस्त और रिश्ते बिलकुल मुफ़्त मिलते हैं,
पर इनकी क़ीमत का तब पता चलता है जब ये खौ जाती हैं!!!

इसे भी देखें : whatsapp status video

17. मेरे मिज़ाज को समझने के लिए बस इतना ही काफ़ी है, मैं उसका हरगिज़ नहीं होता.... जो हर एक का हो जाये।।

18. ख़ुश मिज़ाज भी बहुत हुँ ,और मशहूर भी,
सादगी भी कमाल हैं ,हम शरारती भी बेइन्तेहा हैं
और तन्हा भी बेमिसाल हुँ...

19. बस इतना करम कर खुदा की ऐसी नीयत पाऊं,
किसी को प्यासा जो देखूं तो, मैं पानी हो जाऊँ !!

20. फ़सानों का बहाना है , हक़ीकत को निभाना है ।






एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने