I miss you Papa / Papa ke liye shayari Hindi me..
मेरे Papa एक बहुत ही ज़िंदा दिल इंसान थे । जो कोई भी मेरे Papa को personally जानता है वो इस बात से ज़रूर agree करेगा के मेरे Papa का अपना एक अलग ही aura था he was full of life, energy and positivity. हर किसी को अपने बच्चों की तरह प्यार करना उन्हें आशीर्वाद देना अपने ही बच्चों की तरह उनकी फ़िक्र करना शायद ही कोई ऐसा करता हो जैसे मेरे पापा करते थे.
उनका हर किसी पर trust कर लेना उन्हें सबसे अलग बनाता था most of time हमें उन्हें समझाना पड़ता था की Papa दुनिया बदल रही है अब हर किसी पर यूँ ही भरोसा मत कर लिया करो पर उनका बड़ा दिल हर किसी को welcome करता था.
मेरे Dad की सबसे बड़ी कमाई उनकी अपनी ही proud family थी जिस पर उन्हें बड़ा ही नाज़ था और हमेशा रहेगा भी अपने बच्चों के लिए उनकी फ़िक्र उनके चेहरे पर साफ़ झलकती थी जब तक वो दिन में एक बार सभी family members को ना देख ले उन्हें चैन ही नहीं मिलता था.
मेरे Papa के बारे में जितना बोला जाये उतना ही कम है आई would से के हम सब में आप हो Papa और आप से ही हम. किसी में आपके जैसे मस्ती है तो किसी में रिश्तों को ले कर समझदारी ,किसी में घूमने फिरने का शोंक तो किसी को पूरा दिन पूरा दिन movies देखने का चस्का है किसी में पुराने गाने सुनने की लत है तो किसी में आपकी तरह रज के खाने का ख़ास तोर के मीठा. लेकिन हम सब में आपकी एक चीज़ comon है और वो है आपकी तरह जीने का जस्बा आपकी values है आपके दिये संस्कार है बड़ो के लिए आदर, family की importance एक दूसरे के अच्छे बुरे time में उनके साथ खड़े होना हमनें आप से ही सीखा है Papa.
in short हम सब में आप हो पर हम में से कोई भी आपके जैसा नहीं है और i am sure ना ही कभी हो सकता है. अपने बड़ो के आगे अपना सर झुका के अपने दोनों हाथो को जोड़ कर उन्हें राम राम करना सुबह सुबह उठ कर आपके पैर छुना और आपसे आशीर्वाद लेना मुझे बहुत याद आता है. जब कभी बाहर से आओ तो दरवाज़ा खोलते ही सामने वाली chair पर Papa को बैठे देखना बहुत सकून देता था. में उन्हें मज़ाक़ में बड़ऊ बोल कर चिड़ता था और फिर Papa का Mumy से शिकायत करना की देख ले मुझे बड़ऊ बोल रहा है.
ऐसा कहते है कि when someone leave उनकी soul हमरे आस पास ही रहती है and i know you are watching us Papa and i wish के आप अभी भी physical form में हमारे साथ होते ताकि जब कभी चाहो आपको hug कर सकता आपको kiss कर सकता और बड़ऊ बोल कर आपको tease कर सकता और आपकी सकूँ भारी smile देख सकता जिसे देख कर दुनिया के सारे गम सारी तकलीफ़ पाल भर में गायप हो जीतो थी और फिर आपका प्यार से सिर पर हाथ फेरना अब ये सब कौन करेगा? मुझे भगवान से कुछ शिकायतें तो रहेंगी पर but i know आपको ऊपर haven में best treatment मिल रहा होगा और bhagwaan ने भी आपके लिये आपका favt song ज़रूर गया होगा ( ये कौन आया के निगहों में चमक जाग उठी दिल के सोये हुवे सितारों में खनक जाग उठी ).
I Love You Papa आपके जैसे perents मिलना किसी भी blessings से कम नहीं है मैंने शायद पिछले जन्म में ज़रूर कुछ पुन्य किए होंगे जो मुझे इस जन्म में आपके जैसे Papa मिले and i promise you we will meet again up in the sky (hevan) till then take care of your self.
I Miss you Papa.
dosto me asha karta hoon ki aapko meri ye hindi poetry i miss you papa jarur pasand ayyi hogi or aagar aap is kavita ko audio video form me sunna chahte hai to ye mere youtube channel Ehsaas Unspokenwords par free me uplabd hai.